
अरब सागर में बने चक्रवाती तंत्र के असर से राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम, जानें कब से पड़ेगी रिकॉर्ड तोड़ सर्दी
















अरब सागर में बने चक्रवाती तंत्र के असर से राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम, जानें कब से पड़ेगी रिकॉर्ड तोड़ सर्दी
जयपुर। कार्तिक शुक्ल मास शुरू होने के बाद भी दिन में गर्मी के तेवर तीखे बने हुए है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 3-4 दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है और दिन के साथ रात के तापमान में भी आंशिक बढ़ोतरी होने के आसार हैं। दरअसल मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिन में प्रदेश में संभावित विंड पैटर्न में बदलाव होगा जिस कारण सर्दी जोर पकड़ेगी।
अगले सप्ताह के मध्य तक अरब सागर में बने चक्रवाती तंत्र के असर से समुद्री हवाओं का रुख प्रदेश की ओर बदलने पर प्रदेश में दिन और रात के तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 24 अक्टूबर तक किसी प्रकार की कोई चेतावनी नहीं दी है और मौसम शुष्क रहने के साथ आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना जताई है।
राजस्थान में तापमान 17 डिग्री से नीचे पहुंच गया है और जैसे-जैसे नवंबर पास आएगा वैसे-वैसे सर्दी का प्रकोप बढ़ता जाएगा। विभाग की माने तो इस बार मानसून की रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद ठंड भी रिकॉर्ड तोड़ पड़ने की पूरी संभावना है।


