Gold Silver

इस तारीख से प्री-मानसून और मानसून पकड़ेगा जोर, 6 जिलों में आंधी-बारिश के साथ लू का अलर्ट

इस तारीख से प्री-मानसून और मानसून पकड़ेगा जोर, 6 जिलों में आंधी-बारिश के साथ लू का अलर्ट

राजस्थान में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। आंधी और बारिश के बीच कुछ जिलों में हीटवेव का भी अलर्ट जारी है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अधिकतर जिलों में आंधी और हल्की बूंदाबांदी की छुट-पुट गतिविधियों का दौर जारी रहेगा। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों में लू चलने की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में लू चलने की संभावना है। बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजस्थान समेत देशभर में इस बार अच्छी मानसूनी बारिश की भविष्यवाणी की है। विभाग के मुताबिक़ मानसून के अंतिम चरण अगस्त और सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। यह स्थिति ला नीना विकसित होने के कारण हो सकती हैं।

Join Whatsapp 26