एक्टिव होगा एक नया सिस्टम, राजस्थान के मौसम में कल से होगी बड़ी हलचल, जानें ताजा अपडेट

एक्टिव होगा एक नया सिस्टम, राजस्थान के मौसम में कल से होगी बड़ी हलचल, जानें ताजा अपडेट

एक्टिव होगा एक नया सिस्टम, राजस्थान के मौसम में कल से होगी बड़ी हलचल, जानें ताजा अपडेट

जयपुर। प्रदेश में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला। राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ आंधी आई और बूंदाबांदी दर्ज की गई। हवा में नमी के कारण दिन के तापमान में भी दो से तीन डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे अधिक दिन का पारा कोटा में 39 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे कम दिन का तापमान माउंट आबू में 29 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 35.8 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी में सुबह पारा चढ़ा लेकिन शाम पांच बजे बाद अचानक मौसम बदला। आसमान में बादल छाए। शाम को ठंडी हवा चली। रात आठ बजे तक चार डिग्री गिरकर 31.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ 5-6 अप्रेल को हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिसका असर राजस्थान के कुछ भागों में दिखने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |