[t4b-ticker]

10 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट, जाने बीकानेर में कैसा रहेगा मौसम

10 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट, जाने बीकानेर में कैसा रहेगा मौसम
जयपुर। राजस्थान में सर्दी का असर कम नहीं हो रहा है। रात के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। सोमवार को 15 शहरों में रात का पारा पांच डिग्री से कम दर्ज किया गया। बता दें कि माउंट आबू और फतेहपुर में पारा दूसरे दिन माइनस में रहा। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री रहा। इसके अलावा फतेहपुर में पारा माइनस 0.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, सात शहरों में पारा जमाब बिंदू के करीब रहा। मौसम केंद्र के अनुसार, सोमवार को झुंझुनूं, सीकर, चूरू और डीडवाना-कुचामन में शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया गया।

मौसम केंद्र के अनुसार, मंगलवार को अलवर, भरतपुर, डीग, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कड़ाके की सर्दी के कारण जनजीवन के साथ फसलें भी प्रभावति हुई हैं। रात को पाला पड़ने से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। नागौर में रविवार रात को रोल क्षेत्र में पाला गिरने से सैकड़ों हेक्टेयर में खड़ी चना, तारामीरा, रायड़ा और सरसों सहित अन्य फसलें नष्ट हो गई।

Join Whatsapp