मूसलाधार बारिश में बह गई गाड़ियां, आज फिर राजस्थान में आया ‘तूफानी बारिश’ का अलर्ट

मूसलाधार बारिश में बह गई गाड़ियां, आज फिर राजस्थान में आया ‘तूफानी बारिश’ का अलर्ट

मूसलाधार बारिश में बह गई गाड़ियां, आज फिर राजस्थान में आया ‘तूफानी बारिश’ का अलर्ट

बीकानेर। पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से सोमवार को बारिश हो गई। इससे मौसम सुहावना हो गया और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिले के ग्रामीण इलाकों में भी बरसात होने के समाचार मिले हैं। वहीं, कोलायत में चने के आकार के ओले भी गिरे। राज्य में गत दिनों पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो गया था। इसका असर राज्य के अन्य जिलों के साथ-साथ बीकानेर में भी रहा। रविवार देर रात बादलों ने डाल लिया था और तड़के ही बारिश शुरू हो गई लेकिन थोड़ी देर बरसने के बाद बरसात बंद हो गई। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हाड़ौती अंचल में रविवार रात से सोमवार सुबह तक कभी मूसलाधार तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। इससे नदी-नालों में उफान आ गया। बांधों के गेट खोले गए। राज्य में सर्वाधिक बारिश भैंसरोडगढ़ में 100 एमएम दर्ज की गई। सड़कों पर पानी बह निकला। कई निचले इलाकों में पानी भर गया। अचानक तेज हुई बारिश से नागदी बाजार में कुछ गाड़ियां और एक सिलेंडर बह गया, जिसे बाद में आसपास खड़े लोगों ने बहने से बचा गया।

इन संभागों में आया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 7 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। ऐसे में आज भी कई जगहों पर ‘तूफानी बारिश’ हो सकती है। वहीं 8 अक्टूबर से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने व आगामी एक सप्ताह के दौरान अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |