राजस्थान के इन जिलों में झमाझम बारिश, मानसून को लेकर आया नया अपडेट

राजस्थान के इन जिलों में झमाझम बारिश, मानसून को लेकर आया नया अपडेट

जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया। ट्रफ लाइन जैसलमेर से होकर गुजर रही है। इसके चलते जयपुर सहित कई जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई। राजधानी जयपुर में सुबह तेज बारिश हुई। इसके बाद शाम को फिर बारिश का दौर चला। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार करीब 1.04 इंच बारिश हुई। इसीप्रकार वनस्थली में 1.2(30 मिमी) बारिश हुई। सीकर में 12 मिलीमीटर, चुरू में 6.6, धौलपुर में 24.5 मिलीमीटर बारिश हुई। इसी प्रकार कोटा संभाग में शुक्रवार को झमाझम बारिश का दौर चला। दोपहर डेढ़ बजे काली घटाएं छाई और आधे घंटे तेज बारिश हुई। चेचट कस्बे में करीब 25 मिनट तेज बारिश हुई। बारिश से छोटे मोटे नालों व बाजार में पानी बह निकला। रावतभाटा रोड का नाला उफन गया। इससे पानी अहीर मोहल्ला व मीणा बस्ती के आम रास्तों में भर गया। बारां शहर में बारिश से एक से डेढ़ फीट पानी का भराव हो गया। प्रताप चौक पर दुकानों के अंदर पानी भर गया। बचाव के लिए दुकानदारों ने पटिए लगाए। सर्वाधिक बारिश मांगरोल में हुई। मांगरोल में 40, शाहाबाद में 15, बारां में 6 तथा अन्ता में एक एमएम बरसात हुई। मौसम विभाग से अनुसार जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दोनों में शुष्क रहने और 25 सितंबर के आसपास पश्चिमी राजस्थान से मानसून विदा होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। जबकि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी सप्ताह में जारी रहने की सम्भावना है। इसी प्रकार जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में शनिवार को बारिश दर्ज होने की संभावना है। रविवार को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग सहित अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |