
आईएमडी का बड़ा अपडेट, 6 दिन झमाझम बारिश का अलर्ट जारी





आईएमडी का बड़ा अपडेट, 6 दिन झमाझम बारिश का अलर्ट जारी
जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा और झालावाड़ के आंशिक हिस्सों को छोड़ पूरे राजस्थान से मानसून की विदाई हो गई है। राज्य में शुक्रवार तक बारिश दौर थमेगा। इसके बाद एक नया सिस्टम बंगाल की खाड़ी से आएगा, जिसके प्रभाव से प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी जिलों में बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम केन्द्र के अनुसार भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, उदयपुर से भी मानसून लौट गया। झालावाड़ और बांसवाड़ा के आंशिक हिस्सों से मानसून की विड्रॉल लाइन गुजर रही है। इधर, मानसून की विदाई के साथ ही प्रदेश में बारिश का दौर भी थम गया है। टोंक, भीलवाड़ा में दोपहर को कुछ जगह बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि शेष सभी जिलों में आसमान साफ रहा।
बीकानेर में मौसम का नया सिस्टम
बीकानेर में मौसम करवट लेने लगा है। अब सुबह की हवा ठंडक का एहसास करने लगी हैं । तापमान में भी गिरावट का दौर है। बुधवार की तुलना में गुरुवार को पारा कम रह सकता है, हालांकि आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने के संकेत भी मिल रहे हैं। हालांकि, एक नए सिस्टम के असर से आने वाले दिनों में पारा एक-दो डिग्री तक बढ़ सकता है। बीकानेर से मानसून विदा हो चुका है, पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। यही वजह है कि सुबह छह से सात बजे के बीच हल्की ठंडी हवा का एहसास होने लगा है। हालांकि धूप निकलने के बाद दोपहर में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है, जिससे गर्मी का असर बना हुआ है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस था, जो बुधवार को घटकर करीब 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

