राजस्थान के 6 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट, इन जिलों से मानसून विदा

राजस्थान के 6 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट, इन जिलों से मानसून विदा

राजस्थान के 6 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट, इन जिलों से मानसून विदा

राजस्थान के झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर जिलों में आज (मंगलवार) बारिश का येलो अलर्ट है। उदयपुर, प्रतापगढ़ के एरिया में सोमवार को भी हल्की बारिश हुई। जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर समेत कुछ जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, इस सप्ताह के आखिरी तक राज्य के शेष हिस्से से भी मानसून विदा हो जाएगा। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- पश्चिमी राजस्थान में अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा। दिन में तेज धूप रहने के साथ तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने की संभावना है।

पूर्वी राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में (उदयपुर संभाग) अगले एक-दो दिन हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है, जबकि कोटा, भरतपुर, जयपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में मौसम ड्राय रहेगा। पिछले 24 घंटे के दौरान उदयपुर के गोगुंदा में 15MM बरसात दर्ज हुई। उदयपुर के झाड़ोल में 1 और प्रतापगढ़ के दलोत में 6MM पानी बरसा। सोमवार देर रात डूंगरपुर, बांसवाड़ के एरिया में भी हल्के बादल छाए। 25 सितंबर से राज्य में मौसम ड्राय रहेगा और अधिकांश शहरों में तेज धूप रहने की संभावना है।

दिन में तेज गर्मी
जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, गंगानगर, चूरू, कोटा, चित्तौड़गढ़ समेत कई शहरों में मौसम ड्राय होने और तेज धूप रहने से तापमान में बढ़ोतरी हो गई। इन शहरों में कल (सोमवार) दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज हुआ। जयपुर में कल अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.8, फलोदी में 37.2, बीकानेर में 37, बाड़मेर में 37.4, वनस्थली (टोंक), अलवर में 36.8-36.8, चूरू में 38.7, गंगानगर में 39.7, फतेहपुर में 37.3, करौली में 36.7, दौसा में 36.6, हनुमानगढ़ में 37.7, नागौर में 34.5, कोटा में 35.7, चित्तौड़गढ़ में 35.3 और उदयपुर में 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

बीकानेर में मानसून के बाद जमीन की नमी बढ़ा रही उमस
मानसून चला गया। अब वापस गर्मी का एहसास इसलिए होने लगा। क्योंकि बारिश के बाद हवा में नमी (जलवाष्प) बढ़ रही है। तापमान भी अधिक होने लगा। बारिश के बाद तपती हुई ज़मीन सूखने के लिए सूर्य के प्रकाश का उपयोग करती है। जिससे और नमी पैदा होती है और वातावरण में गर्मी बढ़ जाती है। इसी दौर से इन दिनों बीकानेर गुजर रहा है क्योंकि पोस्ट मानसून का असर अब सीधे तौर पर महसूस होने लगा है। दरअसल मानसून के बाद गीली जमीन सूखने लगी है। जमीन की नमी वाष्प बनकर वातावरण में उमस बढ़ा रही है। इसी वजह से आसमान की धूप और जमीन की नमी लोगों को परेशान कर रही है। यही नमी हवा को नम बनाती है और इसी कारण लोगों के पसीना निकलता है और आसानी से पसीना सूखता भी नहीं है। पसीना ना सूखे तो ही उमस का ज्यादा अहसास होता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |