[t4b-ticker]

पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें 17 से 22 दिसंबर तक का वेदर अपडेट, बीकानेर में ऐसा रहेगा मौसम

पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें 17 से 22 दिसंबर तक का वेदर अपडेट, बीकानेर में ऐसा रहेगा मौसम

जयपुर। बादल छंटने के बाद उत्तरी हवाओं का दबाव बढ़ने से राजस्थान में सर्दी बढ़ गई है। चौबीस घंटे के दौरान दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने डबल अलर्ट देते हुए शीतलहर और घने कोहरे की संभावना जताई है। अगले तीन-चार दिन मौसम शुष्क रहने के साथ सप्ताह के अंत तक सर्दी बढ़ जाएगी। दो दिन शीतलहर चलेगी लेकिन तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं आएगा। गंगानगर, बीकानेर सहित सीमावर्ती जिलों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने के आसार हैं।

सीमावर्ती क्षेत्रों में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा दर्ज होने और राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 18-22 दिसंबर को बादल छाए रहने और न्यूनतम तापमान में 1-3 डिग्री हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

Join Whatsapp