Gold Silver

भारी बारिश के कारण स्कूल बंद के बाद मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन जिलों में 24 घंटे होगी झमाझम बारिश

ज्यादातर जगह बरसात का इंतजार हो रहा है, लेकिन धौलपुर, भरतपुर के साथ हाड़ौती अंचल में भी अच्छी बरसात हो रही है। धौलपुर में दो दिन तक हुई भारी बरसात (Heavy Rain) के कारण शिक्षा विभाग ने आगामी आदेश तक सरकारी व निजी स्कूल बंद किए। सोमवार को सभी स्कूल बंद रहे। हालांकि, शहर में सोमवार को बारिश नहीं हुई। सीडीईओ कृष्णा कुमारी ने बताया कि जिले में मंगलवार को भी राजकीय व निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। अगर आज और कल दिनभर बारिश नहीं होती है तो विद्यालय पुन: खोलने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। मौसम (IMD) केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में बना हुआ परिसंचरण तंत्र मंगलवार को भी सक्रिय रहेगा। जिसके असर से सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर में भारी बरसात हो सकती है। इसके अलावा जयपुर सहित 9 जिलों में भी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। यह सिस्टम बुधवार से कमजोर होगा। ऐसे में मौसम शुष्क होगा। साथ ही भारी बरसात का दौर भी थमेगा। वहीं 16 सितम्बर से एक और सिस्टम बनने के आसार हैं। जिससे एक बार फिर से कुछ जिलों में बारिश होगी।

Join Whatsapp 26