राजस्थान मौसम : यहां तेज अंधड़ के साथ झमाझम बारिश, जानिए बीकानेर में कब अंधड़-लू का अलर्ट

राजस्थान मौसम : यहां तेज अंधड़ के साथ झमाझम बारिश, जानिए बीकानेर में कब अंधड़-लू का अलर्ट

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश में गुरुवार को एक बार फिर मौसम पलटा और तेज अंधड़ और बारिश हुई। वहीं तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। छह जिलों में पारा 41 पार दर्ज किया गया। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में शुक्रवार से अंधड़ और बारिश का दौर शुरू होगा। तीन दिन प्रदेश के सात जिलों में अलग—अलग लू चलेगी। ऐसे में प्रदेश के 22 जिलों में अंधड़ और बारिश के साथ सात जिले लू की चपेट में रहेंगे।

इन जिलों में तापमान बढ़ा
शहर————– अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में
बीकानेर———- 44.8
जैसलमेर———- 43.5
श्रीगंगानगर———- 43.4
चूरू———- 43.1
बाड़मेर ———- 42.8
जोधपुर———- 42

अंधड़ और लू का अलर्ट
12 जून—अंधड़: बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जालौर।
13 जून—अंधड़: भरतपुर, बांसवाड़ा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, सिरोही, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जालौर, जैसलमेर
लू : बीकानेर, नागौर, चूरू, श्रीगंगानगर।

14 जून —अंधड़:बूंदी, बारां, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, करौली, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जालौर।
लू : बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, चूरू, श्रीगंगानगर।
15 —अंधड़: बांसवाड़ा, बारां, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, करौली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सिरोही, उदयपुर, जालौर
लू : बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, चूरू, जोधपुर

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |