विंड पैटर्न में बदलाव, 48 घंटे में बदलेगा राजस्थान में मौसम का मिजाज, जानें बारिश को लेकर ताजा अपडेट

विंड पैटर्न में बदलाव, 48 घंटे में बदलेगा राजस्थान में मौसम का मिजाज, जानें बारिश को लेकर ताजा अपडेट

विंड पैटर्न में बदलाव, 48 घंटे में बदलेगा राजस्थान में मौसम का मिजाज, जानें बारिश को लेकर ताजा अपडेट

बीकानेर। दिसम्बर का पहला सप्ताह बीतने की कगार पर है। इसके साथ ही सर्दी की रंगत परवान चढने लगी है। उत्तर की ओर से आने वाली सर्द हवाओं ने धोरों में पारे के नीेचे की ओर खिसकने की गति बढा दी है। बीते चार दिनों में पारा लगातार ढलान पर है। इससे शहर की रातें सर्द होने लगी हैं। शाम ढलते ही लोग घरों में दुबकने लगे हैं। वहीं शाम हो बाजार भी वीरान होने लगे हैं। लोग मूंगफली, गजक, रेवड़ी व गुड़ का सेवन कर सर्दी से बचने की जुगत कर रहे हैं। इसके अलावा बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, गली, मोहल्लों आदि जगहों पर लोग सुबह- शाम अलाव का सहारा ले रहे हैं। राहत की बात यह है कि दिन में धूप का तीखापन लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत दे रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक बीकानेर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जो एक दिन पहले तक 26.2 डिग्री सेल्सियस तक था। ये तापमान सामान्य से भी 1.3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान अब 11.5 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। इससे पहले न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास था। दिन-रात का तापमान बढ़ने का असर भी दिखने लगा है। बीकानेर में पिछले करीब एक सप्ताह से कोहरा नहीं है। सुबह आसमान बिल्कुल साफ रहने लगा है, जिससे नेशनल हाइवे पर सड़क हादसे भी कम हुए हैं। वहीं दिन में हल्का तापमान बढ़ने से लोग शाम से पहले ही पार्क में नजर आते हैं। दोपहर बारह बजे तक धूप भी सुहाने लगी है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आगामी दो दिनों तक मौसम शुष्क व आसमान साफ रहने का अनुमान है। 48 घंटे में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। विक्षोभ के कारण उत्तरी हवाओं का दबाव बढ़ेगा। जिससे तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट आएगी। जिससे सर्दी बढेगी। दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में मावठ होने के आसार दिख रहे हैं। कमजोर तंत्र के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में कई इलाकों में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |