
मानसून ने लिया यूटर्न अब इस तारीख से से होगी झमाझम बारिश






राजस्थान में मानसून कमजोर हो गया है। मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि राज्य में आगामी दिनों में कमजोर मानसून परिस्थितियां रहने की प्रबल संभावना है। केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में आगामी तीन-चार दिन अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह के दौरान मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा चलने की प्रबल संभावना है। मानसूनी टर्फलाइन अमृतसर से गोरखपुर होते हुए मणिपुर जा रही है। इस समय एक पश्चिमी विझोभ का सिस्टम भी जम्मू कश्मीर और पकिस्तान में बना हुआ है। सात दिनों में अधिकतम तापमान में परिवर्तन नहीं आएगा।


