
राजस्थान में मौसम विभाग ने अभी-अभी जारी किया बड़ा अपडेट, इन 9 जिलों में येलो अलर्ट






जयपुर। राजस्थान में मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हालंकि इससे पहले भी शुक्रवार को अलवर, सवाईमाधोपुर, करौली, डूंगरपुर में हल्की बरसात हुई। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के ऊपर वेलमार्क लो प्रेशर एरिया बना हुआ है जिसका असर पूर्वी राजस्थान के जिलों में नजर आ रहा है। शुक्रवार को अलवर, सवाईमाधोपुर, करौली, डूंगरपुर में हल्की बरसात हुई। वहीं विभाग ने आज अगले तीन घंटे के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए झालावाड़, बारां, कोटा, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर जिलों के कुछ क्षेत्रों में मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इस से पहले भी विभाग ने शनिवार को पूरे दिन के लिए पूर्वी राजस्थान में अलर्ट जारी किया हुआ था। विभाग के अनुसार आज बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, और करौली जिले में भारी बारिश अलर्ट जारी है। वहीं अलवर और टोंक में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग की सलाह है कि इस दौरान इलेक्ट्रानिक उपकरण के प्लग निकाल दें और जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।


