
जाते-जाते मानसून फिर एक्टिव, राजस्थान के इन 23 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश






जाते-जाते मानसून फिर एक्टिव, राजस्थान के इन 23 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश
जयपुर। विदाई से पहले राजस्थान में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया। गुरुवार को एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। आज भी अधिकतर जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो तीन दिन तक 20 से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज 23 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे पहले गुरुवार को भी बारिश का दौर जारी रहा।
बांसवाड़ा, भरतपुर, सलुंबर में एक इंच तक बारिश हुई। उनियारा के गलवा बांध पर 19 एमएम बरसात दर्ज की गई। निवाई शहर में करीब पौन घंटे तक झमाझम बरसात से शहर सड़कें दरिया बन गई। इसके अलावा जालोर, चित्तौड़गढ़, बासवाड़ा, दौसा, सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर और पाली जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।


