
मौसम विभाग की भविष्यवाणी, आज इन जिलों में होगी भारी बारिश






बीकानेर। बंगाल की खाडी में बने सिस्टम के असर से शहर में मौसम बदला हुआ दिखाई दिया। बुधवार को आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। उमस के बीच तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी हुई। एक दिन पहले अधिकतम तापमान जहां 33 डिग्री था, वह बढ़कर 33.3 डिग्री पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री से बढ़कर 26 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को बादल छाए रहने व हल्की बरसात होने की संभावना है। राज्य में बंगाल की खाड़ी में एक डीप डिप्रेशन का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते 3-4 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश का दौर 5 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बुधवार को प्रदेश में कुछ जगह बादल छाए रहे और कुछ जगह हल्की बरसात भी हुई।


