राजस्थान में 70 किमी तक की रफ्तार से चली आंधी, बीकानेर में देर रात धूल का गुबार छाया, आज 12 जिलों में अलर्ट

राजस्थान में 70 किमी तक की रफ्तार से चली आंधी, बीकानेर में देर रात धूल का गुबार छाया, आज 12 जिलों में अलर्ट

राजस्थान में 70 किमी तक की रफ्तार से चली आंधी, बीकानेर में देर रात धूल का गुबार छाया, आज 12 जिलों में अलर्ट

बीकानेर। राजस्थान के तमाम जिलों में सुबह-सुबह तेज आंधी चली। आसमान में धूल के गुबार छा गए। तेज हवाओं ने राहगीरों को परेशान भी किया। बीकानेर, चूरू में हवा की रफ्तार 70 तो जयपुर में 48KM प्रति घंटा दर्ज हुई। शनिवार को प्रदेश के 12 जिलों में आंधी-बारिश चलने का अलर्ट जारी किया है। 9, 10 और 11 जून को भी कुछ जिलों में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना जताई है। आज जयपुर, बीकानेर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, फलोदी और अजमेर के कुछ हिस्सों में सुबह से बादल छाए हैं। इन जिलों में तेज हवा चल रही है। इससे पहले शुक्रवार को भी इनमें से अधिकांश जिलों में धूलभरी आंधी चली और कुछ स्थानों पर बारिश हुई। मौसम केन्द्र जयपुर की ओर से आज गंगानगर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर और अजमेर में तेज धूलभरी आंधी चलने, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका को देखते हुए चेतावनी जारी की है। 9 जून को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, उदयपुर, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा में आंधी-बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |