नया सिस्टम हुआ सक्रिय, कई जिलों में होगी झमाझम बारिश - Khulasa Online नया सिस्टम हुआ सक्रिय, कई जिलों में होगी झमाझम बारिश - Khulasa Online

नया सिस्टम हुआ सक्रिय, कई जिलों में होगी झमाझम बारिश

नया सिस्टम हुआ सक्रिय, कई जिलों में होगी झमाझम बारिश

जयपुर। राजस्थान में एक नए सिस्टम के सक्रिय होने से राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अक्टूबर के पहले हफ्ते में राजस्थान के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट आई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, दोपहर में अभी भी गर्मी का असर बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, नए सिस्टम के सक्रिय होने से राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इनमें पूर्वी राजस्थान के जिलों, जैसे- जयपुर, भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर शामिल हैं। मौसम विभाग ने 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। नए सिस्टम के सक्रिय होने से राजस्थान में बारिश की उम्मीद बढ़ गई है। इससे किसानों को राहत मिलेगी और सूखे की स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26