Gold Silver

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अगले तीन घंटे के लिए जारी किया यह अलर्ट

मानसून प्रदेश पर खूब मेहरबान है। जयपुर में आज सुबह से बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में चार-पांच दिन से लगातार बरसात हो रही है। जिसके कारण बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं, झरने बह रहे हैं। शुक्रवार को 15 से अधिक जिलों में बरसात हुई। कहीं तेज को कहीं रिमझिम, वहीं कुछ स्थानों पर मूसलाधार बरसात भी हुई। माउंट आबू में बीते 24 घंटे में 5.6 इंच बारिश हुई। अपर कोदरा बांध व लोअर कोदरा बांधों समेत क्षेत्र के सभी जलाशयों व एनिकटों में चादर चली। जिसके कारण गहरी धुंध छाई रही। वहीं उदयपुर में उदयसागर से भारी मात्रा में निकलती जलराशि से जिले का वल्लभनगर श्री बांध भी छलक गया। ऐसे में शहर की झीलों के साथ ही जिले में अब तक 16 जलस्रोत छलक चुके हैं। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, सीकर जिले में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश और कहीं- कहीं पर भारी बारिश के होने तथा आकाशीय बिजली, तेज हवा 20-30Kmphचलने की संभावना है। विभाग की सलाह है कि इस दौरा इलेक्ट्रानिक उपकरण के प्लग निकाल दें और जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें। वहीं विभाग ने नागौर, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, भरतपुर, टोंक, अजमेर, चूरू, झुंझुनू जिले के कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जल भराव स्थान से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

 

 

Join Whatsapp 26