
मौसम विभाग का अलर्ट मानसून कम बैक, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, बीकानेर से होकर गुजर रही ट्रफ लाइन







मौसम विभाग का अलर्ट मानसून कम बैक, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जाने बीकानेर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
सावन सूखा गुजरा पर भादों में बारिश मन को लुभा रही है। मानसून की समाप्ति तक अभी राजस्थान में बारिश की और उम्मीद बरकरार है। राजस्थान में एक बार फिर मानसून ने कमबैक किया है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि आज 6 जिलों में झमाझम बारिश होगी। साथ ही आकाशीय बिजली का भी खतरा बरकरार है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर रखा है। कोटा, बारां, धौलपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। नागौर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू जिलों में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, आने वाले तीन-चार दिन भारी बारिश का अलर्ट है। कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में आगामी तीन-चार दिन हल्की से भारी बारिश होगी। वहीं कोटा और उदयपुर संभाग में 15-18 सितम्बर के बीच भारी बारिश होने की संभावना है।
