
मानसून की टर्फ लाइन को लेकर आया बड़ा अपडेट, यहां होगी झमाझम बारिश






राजस्थान के कुछ जिलों पर मानसून की मेहरबानी बनी हुई है। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि आज परिसंचरण तंत्र मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाईन अपने सामान्य स्थिति से दक्षिण में अवस्थित है। आज एक बार फिर से भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, कोटा व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन-बारिश की गतिविधियां 10 सितंबर को भी जारी रहने की संभावना है। 11-12 सितंबर को केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में आगामी दो दिन केवल हल्की बारिश, जबकि अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान आगामी दो दिनों के दौरान 42-43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की प्रबल संभावना है।


