
20, 21 सितंबर के लिए आ गया येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने 25 सितंबर तक दी बारिश की चेतावनी





20, 21 सितंबर के लिए आ गया येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने 25 सितंबर तक दी बारिश की चेतावनी
मानसून की बारिश फिर शुरू हो गई है ? राजस्थान के कई जिलों में हल्की बूंदा-बांदी के बाद लोगों को फिर तेज बारिश की संभावना नजर आ रही है। वहीं मौसम विभाग ने 2 दिन येलो अलर्ट जारी करते हुए अगले 5 दिन के लिए कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए अगले 2 दिन यानी 20 और 21 सितंबर के लिए मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताते हुए बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सलूम्बर और उदयपुर में येलो अलर्ट जारी किया है।
इसके बाद मौसम विभाग ने UP पर बने परिसंचरण तंत्र के कारण अगले 6 दिन यानी 20, 21, 22, 23, 24 और 25 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में आज यानी 20 सितंबर को उदयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर और भरतपुर के संभागों में बारिश की संभावना है। वहीं बीकानेर में बीते दिन 36.4 डिग्री तापमान रहा।

