राजस्थान में आज बारिश से लोगों को मिलेगी राहत, इन जिलों में होगी झमाझम

राजस्थान में आज बारिश से लोगों को मिलेगी राहत, इन जिलों में होगी झमाझम

राजस्थान में आज बारिश से लोगों को मिलेगी राहत, इन जिलों में होगी झमाझम

प्रदेश में आंधी-बारिश और लू का दौर जारी है। अलग-अलग हिस्सों में अलग अलग मौसम देखने को मिल रहा है। आज 6 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में तेज हवाओं के साथ मौसम बिगड़ने के आसार हैं। इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं सवाई माधोपुर और टोंक जिले में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा सकता है और गर्म हवाओं का असर दिनभर बना रहेगा। झुंझुनूं और श्रीगंगानगर जिलों में भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां दिन और रात दोनों समय तापमान में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों को हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए सतर्कता बरतने के लिए कहा है। इसके अलावा राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। हालांकि यहां भी गर्मी का असर बना रहेगा और जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |