राजस्थान में फिर 155 अधिकारी बदले, नगरीय निकाय में किया बड़ा फेरबदल

राजस्थान में फिर 155 अधिकारी बदले, नगरीय निकाय में किया बड़ा फेरबदल

राजस्थान में फिर 155 अधिकारी बदले, नगरीय निकाय में किया बड़ा फेरबदल

जयपुर। राज्य सरकार ने नगरीय निकायों में बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए हैं। उपायुक्त, अधिशासी अधिकारी, राजस्व अधिकारी से लेकर कर निर्धारक बदल दिए गए। इनमें 155 अफसर शामिल हैं, जबकि बीस अधिकारियों को दूसरे निकायों की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार पिछली कांग्रेस सरकार में लगाए गए अफसरों को बदलना चाह रही थी। इस पर स्वायत्त शासन मंत्री ने लम्बी जद्दोजहद के बाद सूची को मंजूरी दी। हालांकि, यह सूची मुख्यमंत्री कार्यालय तक गई। इसमें कई बार बदलाव किया गया।

जयपुर में दोनों नगर निगमों से चार उपायुक्तों का तबादला कर दिया, जिसमें नवीन भारद्वाज का स्थानांतरण चर्चा में है। सूची में सबसे चर्चित नाम मोनिका सोनी का रहा, जो जयपुर आने में सफल रहीं। उन्हें राजस्व अधिकारी के अलावा उपायुक्त उद्यान की जिम्मेदारी भी दी गई है। विभाग के अधिकारियों का दावा है कि राज्य सरकार की अनुमति के बाद ही तबादले किए गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |