
राजस्थान में बादलों ने रोकी बर्फीली हवा की रफ्तार, जाने अगले एक सप्ताह कैसा रहेगा मौसम




राजस्थान में बादलों ने रोकी बर्फीली हवा की रफ्तार, जाने अगले एक सप्ताह कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्के बादलों की आवाजाही से उत्तरी हवा की रफ्तार कमजोर हो गई है। इससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने से सर्दी कम हो गई है। अलवर समेत कई जिलों में सोमवार सुबह फसलों पर ओस जम गई। बाड़मेर के बाद रविवार को चित्तौड़गढ़ में भी दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सीकर, फलोदी, चूरू में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई। मौसम विशेषज्ञों ने राज्य में अगले एक-दो दिन इसी तरह का तापमान रहने और राज्य में कोल्ड-वेव से राहत रहने की संभावना जताई है। जबकि अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। रविवार को दिन में जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर और बाड़मेर के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाए रहे। ऊंचाई वाले हल्के बादल छाने से इन एरिया में दिन में धूप थोड़ी कमजोर रही
मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पश्चिमी जिलों में आज भी रहने की संभावना है। इस दौरान यहां आसमान में ऊंचाई पर हल्के बादल छा सकते है। जबकि शेष राज्य में मौसम बिल्कुल शुष्क रहेगा और शेखावाटी समेत पूर्वी राजस्थान के जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होगा। इस दौरान शेखावाटी के एरिया में कोल्ड-वेव से राहत रहेगी।




