Gold Silver

वीकेंड पर हीटवेव से बड़ी राहत, 4 संभागों के 15 शहरों में अंधड़- बारिश का अलर्ट

वीकेंड पर हीटवेव से बड़ी राहत, 4 संभागों के 15 शहरों में अंधड़- बारिश का अलर्ट

राजस्थान के कई शहरों में अगले दो दिन गर्मी से राहत मिलने वाली है। अपर एयर सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने पर वीकेंड पर आज जयपुर समेत करीब 15 शहरों में तेज गति से धूलभरी हवाएं चलने और कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। मौसम में आए बदलाव से दिन और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने के भी आसार है। पूर्वी राजस्थान में जहां आगामी दो दिन गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है तो दूसरी तरफ प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में फिलहाल हीटवेव का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। बाड़मेर और जैसलमेर जिले में आज हीटवेव चलने और दिन में पारा 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक रहने की आशंका है।

इन जिलों में आज गर्मी से राहत
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, नागौर, चूरू, सीकर और अजमेर जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से सतही हवा चलने और मेघगर्जन के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी होने की संभावना है।

Join Whatsapp 26