[t4b-ticker]

मौसम ने ली करवट, बादल छाए , इतने दिसंबर से ठंड के डबल अटैक का अलर्ट

मौसम ने ली करवट, बादल छाए , इतने दिसंबर से ठंड के डबल अटैक का अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में सक्रिय एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से शीतलहर का दौर फिलहाल कमजोर पड़ गया है। हालांकि बादलों की आवाजाही शुरू होने पर प्रदेश के कई शहरों में ​रात के तापमान में आंशिक ​बढ़ोतरी होने से मौसम शुष्क हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के ​अधिकांश शहरों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने और कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की संभावना जताई है। आगामी 12 दिसंबर से विंड पैटर्न में बदलाव होने के आसार हैं जिसके बाद प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में फिर से शीतलहर चलने की भी आशंका है।

मौसम विज्ञानियों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में विंड पैटर्न में भी बदलाव हो रहा है। जिसके कारण उत्तर से आ रही बर्फीली हवा भी थमने से मैदानी इलाकों में सर्दी के तेवर थोड़े नर्म पड़ गए हैं। बादल छाए रहने पर दिन में मौसम में हल्की ठंडक महसूस हो रही है और गलनभरी सर्दी से राहत मिल रही है। कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले सप्ताह न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी तक होने व शीतलहर से राहत मिलने की संभावना है।

राजस्थान में सक्रिय कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से आगामी तीन-चार दिन शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान चार डिग्री से ऊपर तथा शेष अधिकांश भागों में 10 डिग्री से ऊपर दर्ज होने की संभावना है। हालांकि बादलों की आवाजाही भी अगले दो तीन दिन तक जारी रहने की संभावना है। दिन के तापमान में भी आंशिक बढ़ोतरी होने के आसार हैं। सीकर के फतेहपुर में जमाव बिंदू के नजदीक पहुंचे पारे में फिर से बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

Join Whatsapp