
राजस्थान के इन जिलों में इस तूफान का असर, आईएमडी ने दी भारी बारिश की चेतावनी





राजस्थान के इन जिलों में इस तूफान का असर, आईएमडी ने दी भारी बारिश की चेतावनी
जयपुर। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में उठे चक्रवात के असर से प्रदेशभर में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। इसका बड़ा असर राजस्थान के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। तापमान में भी चार से छह डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। कोटा के खातोली में 69 एमएम बारिश हुई है। वहीं उदयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, डूंगरपुर, बूंदी, करौली, पाली, राजसमंद और अजमेर में भी रिमझिम बारिश का दौर देर शाम तक जारी रहा। मौसम केंद्र के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक कम वायुमंडलीय दबाव बनने से चक्रवाती तूफान मोंथा बन गया है। इसके आगामी 24 घंटे में और तीव्र होकर आंध्रप्रदेश तट की ओर तीव्र चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंचने की प्रबल संभावना है। मंगलवार को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। वहीं कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश हो सकती है। बारिश की गतिविधियों में बुधवार से कमी होने की संभावना है। हालांकि दक्षिणी व पूर्वी भागों में हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां 30 तक जारी रह सकती है।
बीकानेर में भी चली ठंडी हवाएं
बीती रात से चल रही हवा ने पारा गिरा दिया। रात का पारा 19 डिग्री और दिन का पारा 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में निम्न परत के बादल भी छाए रहे। दरअसल पूर्वी राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी राजस्थान का मिजाज भी आंशिक रूप से बदल रहा है। पश्चिमी हवा चलने से दिन और रात के तापमान में गिरावट हुई। पहली बार दिन का पारा 33 डिग्री के करीब पहुंचा। रात का पारा तीसरी बार 19 डिग्री पर आया। हालांकि यहां बारिश जैसे कोई आसार नहीं हैं पर हवा से मिजाज जरूर बदलने लगा है। संकेत हैं कि आने वाले दो-चार दिन के तापमान कमोबेस इसी स्थिति में रहेंगे। ज्यादा परिवर्तन की संभावना कम है। संभव है कि पारा एक डिग्री बढ़ जाए क्योंकि निम्न परत के बादलों से रात का पारा बढ़ जाता है।




