अगले 24 घंटे इन 11 जिलों में होगी भारी और अतिभारी बारिश, आईएमडी ने राजस्थान में दे दिया डबल अलर्ट

अगले 24 घंटे इन 11 जिलों में होगी भारी और अतिभारी बारिश, आईएमडी ने राजस्थान में दे दिया डबल अलर्ट

अगले 24 घंटे इन 11 जिलों में होगी भारी और अतिभारी बारिश, आईएमडी ने राजस्थान में दे दिया डबल अलर्ट

मौसम विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने अगले 24 घंटे के लिए डबल अलर्ट जारी करते हुए अलवर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, राजसमंद, बाड़मेर, चूरू, पाली में भारी और जालोर, उदयपुर, सिरोही में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आज पूरे दिन इन 11 जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं सवाईमाधोपुर में बारिश का दौर थोड़ा थम गया है। कुछ क्षेत्रों में सोमवार का दिन सूखा रहा। इससे बाढ़ प्रभावित इलाकों में आंशिक राहत महसूस की गई। हालांकि उपखण्ड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अभी भी जलभराव के हालात बने हैं। दर्जनों सड़क मार्ग बंद है। बारिश से हुई तबाही का मंजर अब सामने आने लगा है। कहीं सड़के उधड़ गई तो, कहीं आशियाने ढह गए। दर्जनों परिवार पड़ौसियों के घरों में शरण लिए हुए हैं। बाढ़ प्रभावित परिवार अब सरकार की ओर उम्मीदों की टकटकी लगाए हैं। सरकारी तंत्र अभी भी नुकसान के सर्वे पर अटका हुआ है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |