
तेज गर्मी से मिलेगी राहत, इतनी तारीख से एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ







तेज गर्मी से मिलेगी राहत, इतनी तारीख से एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ
जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को तेज गर्मी से हाल बेहाल कर दिए। दिन के तापमान सामान्य से पांच डिग्री बढ़ोत्तरी हो गई। पिलानी में 40.1, चित्तौडगढ़ में 40 और बाड़मेर में 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं 22 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। बाड़मेर, जालोर और जोधपुर में हीटवेव का असर देखा गया है। मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी 48 घंटों में बढ़ा हुआ तापमान में फिर गिरावट होगी। आगामी 24 घंटों में बाड़मेर, जोधपुर, जालौर और आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज होने और हीटवेव चलने की संभावना है। वहीं 26 – 27 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की आशंका है। जिसके प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर संभागों में अपेक्षाकृत तेज हवाएं 20-30 Kmph की स्पीड़ से चलने की संभावना है और राज्य के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।


