
मौसम विभाग की राजस्थान के 10 जिलों में बारिश की चेतावनी, बीकानेर में जारी है बारिश का दौर





मौसम विभाग की राजस्थान के 10 जिलों में बारिश की चेतावनी, बीकानेर में जारी है बारिश का दौर
मानसून की विदाई के बाद भी राजस्थान के कई जिलों में डबल अलर्ट जारी हुआ है। ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, नागौर जिले और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और एक दो दौर भारी बारिश होने के साथ आकाशीय बिजली और 30-40Kmph की स्पीड से तेज सतही हवा चलने की संभावना है। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें। वहीं येलो अलर्ट जारी करते हुए सवाईमाधोपुर, चूरू, बारां, टोंक, बीकानेर, भीलवाड़ा, अजमेर जिले और आसपास के क्षेत्रों मे अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर 20-30 kmph की स्पीड से तेज हवा की संभावना है। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे और पेड़ों के नीचे शरण ना ले। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
1, 2, 3 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में बने ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण का असर राजस्थान पर भी देखने को मिलेगा। इसके प्रभाव से राज्य के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में अगले 4-5 दिनों तक कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं एक स्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र दक्षिण गुजरात, विदर्भ, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश से होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय द्रोणिका से जुड़ा हुआ है।
बीकानेर में चालीस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा तापमान मंगलवार को अचानक कम हो गया। सुबह करीब पांच बजे हल्की रिमझिम बारिश के बाद तापमान में कमी आई है। सर्द हवाओं ने मौसम सुहाना कर दिया है। मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आने की उम्मीद की जा रही है। सुबह करीब पांच बजे हल्की रिमझिम बारिश शुरू हुई। एक बार तेज बारिश भी हुई लेकिन कुछ ही देर में ये फिर से रिमझिम में बदल गई। अभी भी बीकानेर के आसमान पर बादल बने हुए हैं। हल्की बूंदाबांदी का दौर अभी भी जारी है। एक बार फिर तेज बारिश होने की उम्मीद की जा रही है। बीकानेर के नोखा, देशनोक सहित अनेक क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही के चलते तेज बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में भी सुबह रिमझिम के बाद मौसम सुहाना हो चुका है।

