[t4b-ticker]

मौसम विभाग ने दे दी लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने दे दी लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?

जयपुर। मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह-शाम हल्की ठंडक बनी हुई है, जबकि दोपहर में तेज धूप से गर्मी का अहसास होने लगा है। रविवार को तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई। तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी महसूस हो रही है, लेकिन सुबह और रात को सर्दी का असर जारी है। हल्की ठंडक के बीच धूप का आनंद लेते हुए लोग अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त नजर आए।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा और आगामी 48 घंटों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम शुष्क रहने की संभावना है और कोई चेतावनी जारी नहीं की है। हालंकि सर्दी कम हो सकती है क्योंकि उत्तरी हवा का रुख कमजोर पड़ने से तापमान में बढ़ोतरी मिलने की उम्मीद है।

Join Whatsapp