Gold Silver

राजस्थान को आज मिलेंगी 18 सड़क परियोजनाओं की सौगात

जयपुर। प्रदेश को आज 18 नए नेशनल हाइवे परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज दोपहर 12 बजे इन विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इन 18 नई परियोजनाओं में कुल लगभग 1 हज़ार 127 किलोमीटर लंबी सडकें शामिल हैं, जबकि इस सभी के निर्माण में लगभग 8 हज़ार 500 करोड़ रूपए तक का खर्च आयेगा।

केंद्रीय मंत्री गडकरी की ओर से विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की भी उपस्थिति रहेगी। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथिति रहेंगे जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अध्यक्षता करेंगे। इनके अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री सेवानिवृत जनरल वीके सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान परियोजनाओं से सम्बंधित क्षेत्रों के सांसद, मंत्री और विधायक भी वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे।

मंत्रालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राजस्थान की इन विभिन्न नई परियोजनाओं से प्रदेश में विकास का मार्ग प्रशस्त होगा, साथ ही राज्य में बेहतर संपर्क, सुविधा और आर्थिक विकास भी होगा।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दो दिन पहले ही तेलंगाना को कुल 13 हज़ार करोड़ रुपये की 14 नेशनल हाइवे परियोजनाओं की सौगात दी है। जबकि इससे एक दिन पहले कर्नाटक में नेशनल हाईवे से जुड़ी 33 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया गया है।

इन परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
– बगराना से भांकरोटा तक 6 लेन रिंग रोड बैलेंस वर्क्स का लोकार्पण
– 46.40 किलोमीटर लंबे जयपुर रिंग रोड कार्य का लोकार्पण
– फोरलेन दौसा-लालसोट-कोथून एनएच 11A एक्सटेंशन का लोकार्पण
– भारतमाला योजना के तहत पश्चिमी राजस्थान के प्रोजेक्ट का लोकार्पण
– मुनाबाव, सुंदरा, म्याजलार, धन्ना, आसुतार, घोटारू, तनोट प्रथम चरण का लोकार्पण
– बाड़मेर, जालौर के एनएच प्रोजेक्ट का लोकार्पण बावड़ी कला, सर्वा, सातासर और साता से गांधव पैकेज का लोकार्पण
– कोटा-दरा एनएच 12 के पैकेज का लोकार्पण
– बालोतरा सांडेराव एनएच 325 के 3 पैकेज का लोकार्पण
– बालोतरा से मोकलसर तक के पैकेज का लोकार्पण
– राजगढ़ हरियाणा बॉर्डर nh709 एक्सटेंशन प्रोजेक्ट का लोकार्पण
– वाधवाना बांसवाड़ा प्रोजेक्ट का लोकार्पण
– रिंग रोड पर दो क्लोवरलीफ निर्माण का शिलान्यास
– नागौर बीकानेर एनएच के बैलेंस वर्क का शिलान्यास
– अजमेर नागौर प्रोजेक्ट के अपग्रेडेशन के बैलेंस वर्क का शिलान्यास
– ब्यावर आसींद सेक्शन का रिहैबिलिटेशन और अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास
– आसीन्द मण्डल सेक्शन का रिहैबिलिटेशन और अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास
– ब्यावर-भीम और ब्यावर-गोमती सेक्शन का अपग्रेडेशन
– भगाना माडा की बस्सी गोमती सेक्शन का अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास

Join Whatsapp 26