Gold Silver

पदोन्नति एवं शिक्षक संवर्ग की अन्य ज्वलन्त मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (शे) प्रतिनिधिमण्डल द्वारा शिक्षा निदेशक को सौंपा ज्ञापन

पदोन्नति एवं शिक्षक संवर्ग की अन्य ज्वलन्त मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (शे) प्रतिनिधिमण्डल द्वारा शिक्षा निदेशक को सौंपा ज्ञापन
बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ (शे) जिला शाखा बीकानेर के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा जिला मंत्री महेन्द्र पाल भंवरिया के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक को ज्ञापन देकर शिक्षक संवर्ग की लम्बित मांगों के निराकरण की मांग की गयी । ज्ञापन में विभाग द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर पिछले पांच वर्षों से लम्बित तृतीय श्रेणी अध्यापकों की पदोन्नति करने की मांग की गयी । जिससे रिक्त पड़े द्वितीय श्रेणी अध्यापकों के पद भरे जा सके तथा नवीन अध्यापक भर्ती हेतु पदों की संख्या में भी वृद्धि हो सकेगी । इसके साथ ही सभी संवर्गों की लम्बित एवं नियमित पदोन्नति करने तथा जिला शिक्षा अधिकारी पदोन्नति के बावजूद आदिनांक तक पदस्थापन नहीं किए जाने के कारण विभागीय कार्य प्रभावित होने के कारण शीघ्रात्तिशीघ्र इन पदों पर पदस्थापन करने आदि समस्त मांगों के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपकर तत्काल निराकरण की मांग की गयी । प्रतिनिधिमण्डल में शिवशंकर गोदारा, भंवरलाल पोटलिया, देहात ब्लॉक मंत्री सोहनलाल कुकणा, जगदीश डिडेल सहित अनेक शिक्षक गण उपस्थित रहे ।

Join Whatsapp 26