
राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा कल से, इतने अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन; जानिए- कैंडिडेट्स क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं




राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा कल से, इतने अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन; जानिए- कैंडिडेट्स क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
जयपुर। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का सपना देखने वाले युवाओं की अग्नि परीक्षा शनिवार से शुरू होने जा रही है। प्रदेश में 17 जनवरी से 20 जनवरी तक सात पारियों में शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लेवल – 1 और लेवल – 2 के 7759 पदों के लिए प्रदेशभर में 9 लाख 54 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा दो स्तरों में आयोजित की जाएगी। लेवल – वन की परीक्षा 17 जनवरी को होगी, जबकि लेवल – 2की परीक्षाएं 18, 19 और 20 जनवरी को अलग-अलग दिनों में दो पारियों में आयोजित की जाएंगी। इन चार दिनों में कुल 9 लाख 54 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रत्येक परीक्षा की अवधि ढाई घंटे तय की गई है।
14 जिलों के 760 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
आलोक राज ने बताया कि 17 जनवरी को जहां पहली पारी का पेपर प्रदेश के 14 जिलों के 760 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगा। वहीं 18, 19 और 20 जनवरी को पहली पारी का पेपर जहां सुबह 10 से 12:30, जबकि दूसरी पारी का पेपर दोपहर तीन से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगा।
फ्री में रोडवेज बसों में सफल भी कर सकेंगे
भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी राजस्थान के किसी भी शहर में फ्री में रोडवेज बसों में सफल भी कर सकेंगे। अभ्यर्थी परीक्षा देने से दो दिन पहले और 2 दिन बाद तक एडमिट कार्ड की मदद से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। ऐसे में भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी बोर्ड की निर्धारित गाइडलाइन का पालन कर तय वक्त पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे वर्ना उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी। परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र को बंद कर दिया जाएगा।



