राजस्थान के विद्यार्थियों को अब हर महीने मिलेंगे दो हजार रुपए

राजस्थान के विद्यार्थियों को अब हर महीने मिलेंगे दो हजार रुपए

जयपुर। राजस्थान के विद्यार्थियों को अब सरकार दो हजार रुपये प्रतिमाह देगी। अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत ये राशि दी जाएगी। हालांकि ये राशि केवल जिला मुख्यालय के राजकीय महाविद्यालयों में पढ़ रहे अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को ही दी जाएगी। जिसके लिए सरकार ने आवेदन भी मांगे हैं। इसके लिए एसएसओ आईडी के माध्यम से अभ्यर्थी को पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी रखी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रवि झाझडिय़ा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड,जनाधार कार्ड, गत वर्ष की अंकतालिका, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास, अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक, जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय महाविधालय में नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।ऑनलाइन आवेदन में तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए पात्र विद्यार्थी अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदन कर देें। आवेदन करते समय विद्यार्थी मूल दस्तावेजों से मिलान कर सभी जानकारी सही भरें। किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर अथवा जानकारी के लिए अध्ययनरत संस्था या कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजना में आवेदन मांगे
राज्य सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजना में राज्य एवं जिला स्तर पर पुरस्कार एवं सम्मान दिए जाएंगे। इनमें व्यक्तिगत श्रेणी, संस्थागत श्रेणी, दानदाता, सीएसआर, महिला एवं बाल विकास कर्मियों की श्रेणी- साथिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका, उड़ान योजना में माहवारी स्वास्थ्य एवं प्रबंधन जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति,संस्था, एनजीओ, उड़ान योजना मेंसेनेटरी नैपकिन उत्पाद में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ एसएचजी को शामिल किया गया है। इसके लिए 10 जनवरी तक आवेदन मांगे गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |