
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड ने राष्ट्रीय स्तर पर फहराया परचम





राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त की 12 शील्ड्स
खुलासा न्यूज,बीकानेर। भारत स्काउट व गाइड की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड ने पूर्व वर्षो की भांति विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये सत्र 2019-20 के लिये 12 शील्ड्स के लिये घोषणा की गई । जिसने राजस्थान प्रदेश को गौरवान्वित किया है। सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि राजस्थान की इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय संगठन के समस्त कार्यकर्ताओं की मेहनत को देते हुए स्टेट चीफ कमिश्नर जे सी मेहन्ती ने सभी को बधाई देते हुए किये जा रहे कार्यो की सराहना की। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की गतिविधियों में गुणात्मक एवं संख्यात्मक वृद्धि व उत्कृष्टता के लिये सर्वाधिक 12 पुरस्कार मिले। 29 नवम्बर को आयोजित वेबीनार के माध्यम से आयोजित राष्ट्रीय परिषद के वार्षिक अधिवेशन में स्टेट चीफ कमिश्नर जे सी मेहन्ती ने सहभागिता की। राष्ट्रीय मुख्यालय के पदाधिकारियों ने कोविड के अन्र्तगत राजस्थान स्काउट गाइड द्वारा किये जा रहे कार्यो की भी सराहना की।
यह पुरस्कार मिले
राजस्थान को गाइड विभाग में देश भर में संख्यात्मक एवं गुणात्मक स्तर पर सर्वोष्कृष्ट प्रदर्शन के लिये चीफ नेशनल कमिश्नर शील्ड की । समग्र गणना वृद्धि में राजस्थान के स्काउट गाइड को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राष्ट्रीय शील्ड प्रदान की गई। गणना वृद्धि में राजस्थान स्काउट व कब विभागों में प्रथम स्थान पर रहा जबकि गाइड, रोवर,बुलबुल व रेंजर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही 03 लक्ष्मी मजूमदार शील्ड्स प्राप्त की। इस प्रकार कुल 12 अवार्ड राजस्थान प्रदेश ने अर्जित किये।
इन्होनें दी बधाई
बीकानेर के मण्डल प्रधान राजेश चूरा, मण्डल चीफ कमिश्नर डा विजयशंकर आचार्य, मण्डल कमिश्नर स्काउट ओमप्रकाश सारस्वत, मण्डल कमिश्नर गाइड प्रो विमला मेघवाल, हैडक्वार्टर कमिश्नर ए एच गौरी, रचना भाटिया, राकेश हर्ष, विकास हर्ष, बिठठल बिस्सा सुभाष महलावत,धनश्याम व्यास मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मानमहेन्द्रसिंह भाटी, सहायक राज्य स ंगठन आयुक्त गाइड संतोष निर्वाण, सी ओ स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित, सी ओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा आदि ने राजस्थान की इस उपलब्धि में प्रदेश के साथ साथ बीकानेर के संभाग केे कार्यकर्ताओं की निष्ठा एवं परिश्रम का समावेश भी माना है जिसके लिये सभी कमिश्नर्स, सचिव, स्काउटर गाइडर एवं कार्यकर्ताओं तथा युवा स्काउट गाइड रोवर रेंजर को बधाई दी।


