[t4b-ticker]

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एग्जाम की ओएमआर शीट को लेकर लिया बड़ा फैसला, इस भर्ती परीक्षा से होगा लागू

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एग्जाम की ओएमआर शीट को लेकर लिया बड़ा फैसला, इस भर्ती परीक्षा से होगा लागू

जयपुर। सरकारी भर्तियों की ओएमआर शीट में नंबर बढ़ाने का मामला सामने आने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है। अब भविष्य में सभी भर्ती परीक्षाओं की ओएमआर शीट ऑनलाइन अपलोड की जाएंगी। इससे परीक्षा प्रक्रिया निष्पक्ष और सार्वजनिक होगी। इसकी शुरुआत चपरासी भर्ती परीक्षा से की जाएगी।

हाल ही में चयन बोर्ड के अफसरों सहित फर्म के कर्मचारियों ने अभ्यर्थियों से पैसे लेकर ओएमआर शीट में नंबर बढ़ा दिए थे। जिससे इन अभ्यर्थियों की सरकारी नौकरी लग गई थी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- हाल ही ओएमआर शीट में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इसके बाद अभ्यर्थियों की ओर से भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर शिकायतें भी मिली हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए बोर्ड ने चयन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने का निर्णय लिया है।

इससे न सिर्फ अभ्यर्थी अपनी उत्तर पुस्तिका देख सकेंगे, बल्कि आम लोग भी बोर्ड की प्रक्रिया की निष्पक्षता को परख सकेंगे।

चपरासी भर्ती परीक्षा से होगी शुरुआत
बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- इस व्यवस्था की शुरुआत चपरासी (फोर्थ ग्रेड) भर्ती परीक्षा से की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट इसी महीने के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह तक ऑनलाइन अपलोड कर दी जाएगी। इसके बाद आने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं में भी यही व्यवस्था लागू की जाएगी। आलोक राज ने कहा- कर्मचारी चयन बोर्ड अब तक पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं का आयोजन करता आया है। आगे भी इसी सोच के साथ काम करेगा। ओएमआर शीट को सार्वजनिक करने का फैसला इसी कड़ी का हिस्सा है। इससे भर्ती प्रक्रिया पर उठने वाले सवालों पर विराम लगे और अभ्यर्थियों का भरोसा मजबूत हो।

Join Whatsapp