Gold Silver

राजस्थान रोलर स्केटिंग टीम का ट्रायल 6-7 मार्च को

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान के स्केटरों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ (आरएसएफआई) द्वारा दिनांक 06-07 मार्च 2021 को सादुलगंज सेक्टर ‘एÓ में स्थित स्केटिंग रिंक में स्पीड स्केटिंग, फ्री स्टाइल एवं रोलर डर्बी के लिए चयन हेतु ट्रायल आयोजित की जाएगी। आरएसएफआई राजस्थान के कॉर्डिनेटर योगेन्द्र खत्री ने ट्रायल की जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के 17 जिलों से लगभग 380 स्केटर्स इस ट्रायल में भाग लेंगे। भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ के आफिसियल्स की देखरेख में यह ट्रायल आयोजित की जायेगी। ट्रायल चयनित स्केटर्स आगामी 58वें राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता, मोहाली-चंडीगढ़ में 31 मार्च से 11 अप्रैल तक में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Join Whatsapp 26