
आरएएस प्री एग्जाम के दिन नहीं चलेंगी राजस्थान रोडवेज की बसें






जयपुर. राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) के कर्मचारी आगामी के 27 अक्टूबर को हड़ताल (Strik) पर रहेंगे. इससे 27 अक्टूबर को राजस्थानभर में रोडवेज बसों के पहिये थमे रहेंगे. रोडवेज के संयुक्त मोर्चे के हड़ताल के इस नोटिस ने रोडवेज प्रबंधन की नींद उड़ा दी है. ऐसा पहली बार नहीं है कि रोडवेज में हड़ताल होने जा रही है, लेकिन इस बार हर तरफ रोडवेजकर्मियों की हड़ताल की ही चर्चा हो रही है. इस बार रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल इसलिए खास हो गई है क्योंकि जिस दिन रोडवेज बसों का चक्काजाम होगा उसी दिन राजस्थान में राजस्थान प्रशासनिक सेवा की प्री परीक्षा (RAS Pre Exam-2021) है. इस परीक्षा में करीब साढ़े 6 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे.
ऐसे में बिना रोडवेज बसों के इन अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना मुमकिन नहीं लग रहा है. दूसरी तरफ राज्य सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज में फ्री यात्रा की छूट दे रखी है. लेकिन अगर रोडवेज चलेगी ही नहीं तो फिर अभ्यर्थियों को फ्री यात्रा का लाभ मिलेगा कैसे ? बस यहीं वजह है कि इस बार रोडवेजकर्मियों की हड़ताल पर सबकी नजर है.
संयुक्त मोर्चे के घटक राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाइज यूनियन के अध्य्क्ष एमएल यादव का कहना है कि उन्होंने हड़ताल का फैसला अचानक नहीं लिया है. करीब ढ़ाई माह पहले ही संयुक्त मोर्चे ने हड़ताल की तारीख का ऐलान कर दिया था. उसके बाद से लगातार सरकार और रोडवेज प्रबंधन का ध्यानाकर्षण करने के लिए चरणबद्व तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन हमारी 11 सूत्री मांगों में से केवल 1 मांग को पूरा किया गया है. ऐसे में हम हमारे निर्णय से पीछे नहीं हटेंगे.


