
राजस्थान में यहां से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन, आज 12 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट






राजस्थान में यहां से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन, आज 12 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट
जयपुर। सावन के दूसरे दिन भी राजस्थान में मानसून सक्रिय है। प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर और अजमेर से गुजर रही है। ऐसे में आज और कल भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, बाकी जिलों में तूफानी हवाओं के साथ बारिश होगी। हालांकि, तीन जिलों को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। इससे पहले सोमवार को पूर्वी राजस्थान के जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विभाग ने आज दौसा, झुंझुनूं, करौली और सवाई माधोपुर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, अलवर, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, जयपुर, सीकर, टोंक व चूरू जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। इसके अलावा अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जालोर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।


