इस तारीख को आयेगा राजस्थान प्री डीएलएड का परिणाम

इस तारीख को आयेगा राजस्थान प्री डीएलएड का परिणाम

नई दिल्ली. Rajasthan BSTC Pre D.El.Ed Result 2021: राजस्थान शिक्षा विभाग ने बीएसटीसी प्री डी.ईएल.एड रिजल्ट के तारीखों की घोषणा कर दी है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार परिणाम 27 सितंबर, 2021 को दोपहर 1 बजे घोषित किए जाएंगें. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार, राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग की आधिकारिक साइट predeled.com पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं.परिणाम, शिक्षा संकुल जयपुर में घोषित किए जाएंगें. इस मौके पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक ट्वीट भी किया है. ट्वीट में विभाग ने कहा है कि, “प्री डी. एल. एड. परीक्षा, 2021 का सोमवार दिनांक: 27.9.2021 को दोपहर 1.00 बजे शिक्षा संकुल, जयपुर में परिणाम घोषित किया जाएगा” विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे इस मौके पर मौजूद. प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए है राज्य सरकार कृत-संकल्प”.

Rajasthan BSTC Pre D.El.Ed Result 2021: 31 अगस्त को हुई थी परीक्षा
D.El.Ed परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में 31 अगस्त, 2021 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी. राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की गई थी. गौरतलब है कि प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा, D.El.Ed पाठ्यक्रम में आवेदन के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा Pre.D.El.Ed पाठ्यक्रम आयोजित किया जाता है. अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवार प्री डीएलएड की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |