‘कौन से जिले रहेंगे या खत्म होंगे’, टीकाराम जूली ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पर बोला हमला; जानें

‘कौन से जिले रहेंगे या खत्म होंगे’, टीकाराम जूली ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पर बोला हमला; जानें

‘कौन से जिले रहेंगे या खत्म होंगे’, टीकाराम जूली ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पर बोला हमला; जानें
जयपुर। राजस्थान में पूर्ववर्ती सरकार के बनाए 17 नए जिलों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पलटवार करते हुए बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ‘भाजपा अध्यक्ष सरकार के मुखिया नहीं हैं।’ टीकाराम जूली ने कहा कि कमेटी और सरकार तय करेगी कि कौन से जिले रहेंगे या खत्म होंगे, लेकिन उनके बयान से लगता है कि वे राजस्थान के लोगों का भला नहीं सोच रहे हैं। ये लोग सत्ता के नशे में चूर हैं। ये लोग नए जिले बनाने में भी तुष्टिकरण के आरोप लगा रहे हैं। नए जिले लोगों की सुविधा और त्वरित न्याय के लिए बनाए गए हैं।

वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के बयान के विरोध में बार एसोसिएशन सांचौर ने सोमवार को एक दिन हड़ताल की घोषणा की। बार एसोसिएशन सांचौर ने घोषणा करते हुए कहा कि, “भाजपा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा सांचोर जिले को निरस्त करने के दिए बयान के विरोधस्वरूप एवं सांचोर को जिला यथावत रखने की मांग को लेकर आज दिनांक 09 सितंबर 2024 को एक दिन के लिए बार एसोसिएशन सांचोर के समस्त अधिवक्तागण स्वैच्छिक रुप से व्यक्तिशः/वर्चुअल उपस्थिति नहीं देंगे तथा एक दिन के लिए हड़ताल पर रहेंगे।”

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |