
सीएम का नाम तय नहीं, मंत्री बनने के लिए विधायकों की लॉबिंग शुरू, नए चेहरों को भी मिल सकता है मौका!






सीएम का नाम तय नहीं, मंत्री बनने के लिए विधायकों की लॉबिंग शुरू, नए चेहरों को भी मिल सकता है मौका!
जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मशक्कत चल रही है। इस बीच अंदरखाने कई विधायकों ने मंत्री पद के लिए लॉबिंग शुरू कर दी है। ये विधायक न केवल आरएसएस से संपर्क साध रहे हैं, बल्कि दिल्ली में भी बड़े नेताओं को फोन कर अपना दावा मजबूत कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बार प्रदेश में नए चेहरे को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी जा सकती है। ऐसे में मंत्रिमंडल में भी कई नए चेहरों को शामिल करने की संभावना है। पार्टी यहां भी जातिगत समीकरणों को साधेगी। अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में उन चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है जिनसे चुनाव में ज्यादा फायदा मिल सके। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि सीएम चेहरा सामने आने के बाद मंत्रियों के चेहरे तय होंगे, लेकिन अनुभवी नेताओं के साथ नए चेहरे भी मंत्रिमंडल में देखने को मिलेंगे। इनमें महिलाओं की भागीदारी भी पहले की भाजपा सरकार से ज्यादा होगी। केंद्र सरकार ने चुनाव में महिलाओं की भागीदारी 33 प्रतिशत करने का कानून बनाया है।


