पायलट समर्थक नेता और मंत्री उलझे:मंत्री बोले- सबको साथ लेकर चलो; नेता का पलटवार- ज्ञान मत बांटिए

पायलट समर्थक नेता और मंत्री उलझे:मंत्री बोले- सबको साथ लेकर चलो; नेता का पलटवार- ज्ञान मत बांटिए

जयपुर। कांग्रेस की चुनावी रणनीति तय करने के लिए हुई बैठक में सह प्रभारी सचिव अमृता धवन के सामने गहलोत खेमे के मंत्री राजेंद्र यादव और पायलट समर्थक कांग्रेस नेता विद्याधर चौधरी ने एक दूसरे पर निशाना साधा। चौधरी ने बैठक में कांग्रेस को हरवाने वाले नेताओं को अहमियत देने पर सवाल उठाए। मंत्री यादव ने उन्हें सबको साथ लेकर चलने की नसीहत दी। इस पर चौधरी बिफर गए। मंत्री को जमकर खरी-खरी सुनाई। जयपुर ग्रामीण की इस बैठक में मंत्री यादव दो घंटे की देरी से पहुंचे थे। कांग्रेस नेता रेखा कटारिया ने बैठक में देरी पर सवाल उठाए थे। बैठक शुरू होने के बाद भीतरघात करने को लेकर पायलट समर्थक नेता ने सवाल उठाए। बैठक में विद्याधर चौधरी ने कहा- कांग्रेस में ऐसे भी लोग हैं, जो पार्टी को हराने वालों के थप्पी लगाते हैं कि बादशाह लगा रहे। मैं ऐसे लोगों को एक्सपोज करूंगा, मेरा उद्देश्य यही है। बाकी हारना जीतना चलता रहता है। मुझे हारने जीतने की परवाह नहीं है। न मेरे को एमएलए बनने का शौक है। ऐसा नहीं है कि एमएलए बनो, तभी मेरी ऊपर जाकर मोक्ष होगी। मुझे पार्टी प्लेटफार्म पर ऊपर वाला भी पूछेगा तो मैं कहूंगा। इसका अधिकार कोई छीन नहीं सकता। हराने वाला बादशाह कौन है, हमारे जीते हुए प्रतिनिधियों को बुलाकर पूछा जाए ​कि बताओ कांग्रेस क्यों हारती है? इस पर मंत्री यादव ने कहा- आप बड़े परिवार से हो, आप बड़ा मन रखकर सबको साथ लेकर चलिए। मंत्री की इस नसीहत पर विद्याधर चौधरी बिफर गए।बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में विद्याधर चौधरी ने कहा- मंत्री राजेंद्र यादव कांग्रेस को हरवाने वाले लोगों की जगह मुझे ही ज्ञान बांट रहे थे। मुझे कहा कि आप बड़े हो और बड़ा मन करके ऐसे लोगों को साथ लेकर चलो, मतलब जिन्होंने मुझे ​हराया मैं उन्हें साथ लूं। पार्टी उम्मीदवार को हरवाने वालों को नसीहत देने की जगह मुझे ही ज्ञान बांटने का क्या मतलब? मंत्री को तो यह कहना चाहिए था कि कांग्रेस को हराने वालों को तो बा​हर कीजिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |