
इस दिन तय हो सकता है राजस्थान का सीएम, बीजेपी विधायक दल की बैठक प्रस्तावित, आज आ सकते हैं पर्यवेक्षक






इस दिन तय हो सकता है राजस्थान का सीएम, बीजेपी विधायक दल की बैठक प्रस्तावित, आज आ सकते हैं पर्यवेक्षक
जयपुर। राजस्थान में कल (रविवार) को विधायक दल की बैठक प्रस्तावित है। बैठक में सीएम के नाम को लेकर रायशुमारी होगी। वहीं, अगर केंद्रीय नेतृत्व ने पहले से कोई नाम तय करके भेजा है तो पर्यवेक्षक उस नाम पर सभी विधायकों की सहमति लेंगे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि रविवार को राजस्थान का सीएम कौन होगा, यह क्लीयर हो जाएगा। बैठक के लिए पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे आज रात तक जयपुर आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार राजस्थान में पार्टी दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला अपना सकती है। इन पदों पर आदिवासी और राजपूत चेहरे को मौका दे सकती है। हालांकि इन चेहराें का फैसला सीएम के चेहरे के समीकरणों से तय होगा। राजस्थान में सीएम का शपथग्रहण 15 दिसंबर तक होने की संभावना है क्यों कि 16 से मलमास लग जाएगा। शपथग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी भी आ सकते हैं। विधायक दल की बैठक को लेकर आज सभी विधायकों को आधिकारिक सूचना दी जाएगी। इससे सभी विधायक तय समय पर जयपुर पहुंच सके। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी दिल्ली से आज जयपुर लौट आएंगे। अभी तक विधायक दल की बैठक को लेकर आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई हैं। यह माना रहा है कि रविवार को जयपुर में विधायक दल की बैठक होगी। ऐसे में आज जयपुर में विधायकों के जुटने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। कई विधायक पहले से ही जयपुर में है। वहीं जो विधायक जयपुर से बाहर है। वे भी आज शाम तक जयपुर पहुंच सकते हैं।


