Gold Silver

कांग्रेस पार्टी के 3 सीनियर नेताओं को चुनाव से ऐन पहले ‘क्लीन चिट’, जानें क्या है मामला?

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को आखिरकार पार्टी आलाकमान से ‘क्लीन चिट’ मिल गई है। कांग्रेस आलाकमान ने इन तीनों नेताओं को पूर्व में थमाए नोटिस को निरस्त कर दिया है। चुनाव से ऐन पहले नोटिस निरस्त होने को इन तीनों सीनियर नेताओं के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है। फिलहाल नेताओं के नोटिस निरस्त किए जाने को लेकर आधिकारिक घोषणा होनी है। गौरतलब है कि इन तीनों नेताओं को पार्टी में अनुशासनहीनता बरतने के लिए एआईसीसी की अनुशासन समिति ने नोटिस जारी किये थे। जिसका जवाब तीनों नेताओं ने अलग-अलग भेज दिए थे। इसके बाद से इन नोटिस पर फैसला पेंडिंग चल रहा था। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि इस बारे में मेरे पास कोई जानकारी नहीं है। मुझ से पूछा कर इस विषय में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। साथ यह प्रकरण मेरे कार्यकाल नहीं है। मेरी नियुक्ति से पहले का यह मामला है। सुखजिंदर सिंह रंधावा को गत वर्ष राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया गया था। इससे पूर्व राजस्थान का प्रभार अजय माकन के पास था।

Join Whatsapp 26