Gold Silver

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा हुई स्थगित

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने चार सितंबर को होने वाली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है। काफी समय से परीक्षा को लेकर तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों में मायूसी छा गई है। आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर के 857 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा अब 13 से 15 सितंबर के बीच होगी। परीक्षा के पैटर्न में भी कुछ बदलाव किया गया है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी किया है। आयोग ने इसमें परीक्षा के नए कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। आरपीएससी ने अपनी नोटिस में कहा है कि चार सितंबर को आयोजित की जाने वाली उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (गृह विभाग) पुलिस प्रतियोगिता परीक्षा 2021 का आयोजन अब तीन चरणों में 13 सितंबर से 15 सितंबर तक दो-दो सत्रों में किया जाएगा।

परीक्षा पहले चरण में सुबह दस बजे से 12 बजे तक होगी जबकि दूसरे चरण में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन राजस्थान के सभी संभागीय जिला मुख्यालयों पर होगा। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 कुल 857 पदों के लिए होगी। योग्य अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। आयोग की ओर से जल्द ही सिलेबस जारी किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को पे मेट्रिक्स लेवल एल-11, ग्रेड पे – 4200 रुपए वेतन मिलेगा।

Join Whatsapp 26