
राजस्थान : भूख से परेशान मजदूरों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज





जयपुर। झोटवाड़ा रोड स्थित नाहरी का नाका में सोमवार दोपहर को हजारों की संख्या में बिहार और पश्चिम बंगाल निवासी मजदूर घरों से बाहर निकल सड़क पर आ गए। मजदूरों में आक्रोश था कि उनके पास काम भी नहीं और घर में खाने को दाना भी नहीं है। ऊपर से मकान मालिक किराया मांग रहे हैं। लॉक डाउन में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद भी प्रशासन उन्हें घर नहीं भेज रहा है। दोपहर को देखते ही देखते नाहरी का नाका की सड़क महिला, पुरुष और बच्चों से भर गई।घर जाने की उम्मीद में मजदूर सोशल डिस्टेंसिग की पालना करना भी भूल गए। बड़ी संख्या में मजूदरों के चेहरे पर मास्क भी नहीं था। मजदूरों की संख्या के आगे यहां तैनात करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। पुलिस कर्मियों की सूचना पर पुलिस अधिकारी अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचेे। यहां बड़ी संख्या में मजदूर झोटवाड़ा रोड पर लगे बेरिकेड्स को तोड़ मुख्य मार्ग पर निकल आए। तभी पुलिस ने लाठी चार्ज कर मजदूरों को वापस नाहरी का नाका क्षेत्र में खदेड़ दिया। पुलिस अधिकारियों ने मजदूरों को आश्वासन दिया और कहा कि एक दो दिन में ट्रेन की व्यवस्था करवाकर उन्हें उनके घर भिजवा दिया जाएगा।लाठी चार्ज में कुछ मजदूर घायल भी हो गए। डीसीपी राजीव पचार ने बताया कि मजदूरों की मांग है कि उनको घर भेज दिया जाए और आटा की जगह उन्हें चावल दिए जाएं। चावल उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन से बात हो गई। जबकि निजी वाहन का कोई पास लेकर आ रहा है, उसे जाने की अनुमति दे रहे हैं। अन्य मजदूरों के लिए ट्रेन की व्यवस्था करवाने के लिए बातचीत चल रही है।
एक डेढ़ घंटे तक रहा माहौल
कोरोना वायरस को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के दिशा निर्देश के बावजूद नाहरी का नाका में मजदूरों का टूटा सब्र का बांध करीब एक डेढ़ घंटे तक सारे नियमों को ताक में रख दिया। यहां पुलिस प्रशासन को मजदूरों को घरों में वापस भेजने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

