
राजस्थान पुलिस के सिपाही ने पड़ोसी माँ-बेटी को गोली मारी, हत्या के बाद थाने में किया सरेंडर





भरतपुर सांसद रंजीता कोली के गनमैन (राजस्थान पुलिस का सिपाही) ने पड़ोस में रहने वाली महिला की हत्या कर दी। ताश खेलने को लेकर विवाद हुआ और गनमैन ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से मां-बेटे पर फायरिंग कर दी। बेटा गंभीर रूप से घायल है। उसे जयपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद गनमैन ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। मामला भरतपुर के वैर इलाके का है।
बयाना थाना इंचार्ज हरि नारायण मीना ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 5 बजे वैर थाना इलाके के उमरेड़ गांव में सांसद रंजीता कोली के गनमैन कॉन्स्टेबल नितेश ने पड़ोस में रहने वाली जमना बाई (60) और उसके बेटे साहब सिंह (40) पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से 7 राउंड फायर कर दिए।
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी लोगों को डरा धमका कर फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने घायलों को वैर सीएचसी भिजवाया। वहां से दोनों को भरतपुर के आरबीएम ले जाया गया। आरबीएम में जमना देवी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल साहब सिंह को जयपुर रेफर किया गया है।


